HomeधनबादDhanbadDhanbad Railway: करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना पूर्ण, संरक्षा आयुक्त ने किया अनपरा-अनपरा...

Dhanbad Railway: करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना पूर्ण, संरक्षा आयुक्त ने किया अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद मंडल के करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत 4.8 किमी लंबे नव-दोहरीकृत अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का बुधवार को निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता, सुवोमोय मित्रा ने किया। इस दौरान मोटर ट्रॉली द्वारा नव-दोहरीकृत लाइन का परीक्षण और सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी संपन्न किया गया।

निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

32 किमी लंबी इस परियोजना के तहत 27 किमी का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। बुधवार को अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड के निरीक्षण और परीक्षण के साथ ही यह परियोजना पूरी हो गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular