मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad Election Updates सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने कृषि बाजार समिति में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी में प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी की।

उन्होंने धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, झरिया एवं धनबाद विधानसभा के सभी 2539 बूथ के प्रीसाइडिंग ऑफिसर से प्राप्त प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की बारी-बारी से स्क्रूटनी की। स्क्रूटनी के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने कोई आपत्ति नहीं जताई।
यह भी पढ़ें –
- टेंडर घोटाला मामला – मनीष रंजन ने मांगा 3 हफ्तों का समय : ED ने दूसरा समन भेज 28 को बुलाया
- Election Updates: चुनाव पूर्ण होने के बाद बाजार समिति पहुंची पोलिंग पार्टियां, स्ट्रांग रूम में जमा कराए गए ईवीएम, सील किया गया स्ट्रांग रूम
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।