मिरर मीडिया : धनबाद जिले के कुसुंडा क्षेत्र के ऐना फायर प्रोजेक्ट में अवैध कोयला चोरी के दौरान गर्म ओबी की चपेट में आने से चार शख्स बुरी तरह झुलस जाने की खबर है। हादसे के बाद घायल युवको को नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि उक्त प्रोजेक्ट में डंप के गर्म ओबी और कोयला मिश्रित ढेर पड़ा हुआ था। कोयला चोरों को गर्म ओबी का एहसास नहीं हुआ और वो ओबी पर चढ़कर कोयला चुनने लगे। इसी बीच उनके भार से ओबी धंस गया, जिससे गर्म ओबी की चपेट ये चारों लोग आ गए। जबकि बाकी लोग इस घटना के बाद वहां से भाग निकले।
फायरिंगकोल डंप से अवैध कोयला चोरी के दौरान हादसा में सभी चोर आग से झुलसे हैं। घटना के बाद कोल डंप यार्ड में चीख-पुकार और भगदड़ मच गयी। चीख-पुकार के बाद कुछ अन्य साथियों ने हिम्मत जुटाकर सभी को गर्म ओबी से किसी तरह बाहर निकाला और उसके बाद सभी को झरिया के एक निजी अस्पताल ले गए।
इधर अवैध कोयला चोरी का मामला होने की वजह से इस घटना में जख्मी हुए चारों युवक और उनके परिवार वाले कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं और ना ही किसी तरह की शिकायत कर रहे हैं।