चाईबासा में हिंदू संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमल गिरि देव की दिनदहाड़े बोतल बम से हत्या : इलाके में तनाव
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड के चाईबासा में हिंदू संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमल गिरि देव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। घटना चक्रधरपुर स्थित शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास शनिवार शाम करीब छह बजे की । हमलावरों ने बोतल बम का उपयोग करते हुए गिरी की हत्या कर दी। घटना के वक्त गिरिराज सेना प्रमुख अपने दोस्त शंकर के साथ भवन चौक पर खड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों हमलावर उनके पास आए और बोतल बम से उस पर हमला कर दिया।
आरोपी गिरी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। गिरिराज सेना प्रमुख को तुरंत नजदीकी रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कमल गिरी के परिजन अस्पताल पहुंचे।
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया। उनके समर्थक विरोध में सड़कों पर उतर आए। इलाके की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखतने हुए इलाके की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।