HomeधनबादDhanbadआग लगने से 14 लोगों की मौत से फिर शोक में डूबा...

आग लगने से 14 लोगों की मौत से फिर शोक में डूबा धनबाद : PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक : मृतकों एवं घायलों के लिए की आर्थिक मदद की घोषणा

मिरर मीडिया : बैंक मोड़ क्षेत्र में हर तरफ सिर्फ एम्बुलेंस की सायरन सुनाई दे रही थी। लोक चित्कार मार रहे थे। परिजन चिल्ला रहें थे। ये मार्मिक दृश्य धनबाद की है जहाँ रोंगटे खड़े करने वाले इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है आग लगने की ये दोबारा घटना बहुत ही दर्दनाक है बता दें कि धनबाद बैंक मोड़ स्थित आशीर्वाद टॉवर में भीषण आग लग गई है।

2023 की शुरुआत धनबाद के लिए कुछ ठीक नहीं रहा। 3 दिन पहले ही आग लगने की घटना में धनबाद के प्रतिष्ठित डॉक्टर हाजरा दंपत्ति सहित 5 लोगों की मौत हो गई जिसकी चिता की आग अभी बुझी भी नहीं की फिर एक बड़ी गलगी की घटना ने पूरे धनबाद को मर्माहत कर शोक में डाल दिया।

बता दें कि मंगलवार को सांय बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के द्वितीय तल में आग लग जाने के कारण 14 लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई है।

हालांकि आग इतना भयंकर था कि लपटे दूर से साफ दिख रही थी। इस बीच अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोगों की सहायता से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य किया गया।

इधर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरे राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है। घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। अपार्टमेंट में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

इस सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुःख जताते हुए आर्थिक मदद की भी घोषणा की है उन्होंने लिखा है कि

धनबाद में आग लगने से लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मेरे विचार उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ

जबकि आर्थिक मदद की घोषणा करते हुए ट्वीट में लिखहै कि

रुपये की अनुग्रह राशि। धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular