HomeधनबादDhanbadधनबाद - 100 रुपये में चारों समय मरीजों को भोजन उपलब्ध कराना...

धनबाद – 100 रुपये में चारों समय मरीजों को भोजन उपलब्ध कराना SNMMCH में हुआ मुश्किल : महंगाई को लेकर की जा रही है खाने में कटौती

मिरर मीडिया : महंगाई का हवाला देते हुए धनबाद का सबसे बड़ा अस्पताल SNMMCH में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में कटौती की जा रही है। सूत्रों कि माने तो मरीजों को दिए जाने वाले नाश्ते और खाने में सहित दूध की मात्रा से लेकर अंडे की संख्या भी घटा दी गई है।

वहीं अस्पताल अधीक्षक महंगाई का रोना रो रहें हैं। जानकारी के अनुसार जहाँ मरीजों को दिए जाने वाले दूध की मात्रा कम कर दी गई है वहीं अंडा की संख्या भी घटाकर अब एक कर दिया गया है। यानी मरीजों के लिए बेहतर इलाज और सुविधाओं में लाखों खर्च के बाद कमी में पौष्टिक भोजन में भी कमी कर दी गई है।

वहीं अस्पताल के अधीक्षक अरुण बर्णवाल के मुताबिक महंगाई बढ़ने के कारण मात्रा में कमी की जा रही है। 100 रुपये में चार समय मरीजों को नाश्ता भोजन देना है। सुबह दोपहर शाम और रात का भोजन। सरकार के तरफ से रुपये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसलिए ऐसा हो रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कुछ खामिया मिलती है तो जांच कर बाफ कार्रवाई की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular