धनबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूरे धनबाद ने लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘मतदाता शपथ’ दिलाई। उन्होंने मताधिकार के महत्व को समझाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए |
न्यायाधीशों व वकीलों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन की शपथ: इधर, जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं सिविल कोर्ट के कर्मचारियों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग की ओर से वर्ष 2011 में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, अतिरिक्त फैमिली जज फैमिली कोर्ट एसएन मिश्रा, लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।