डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad रमजान में भी वासेपुर में नहीं मिल रहा पीने को पानी, एक तरफ धनबाद में दिन प्रतिदिन गर्मी अपना विकराल रूप ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ वासेपुर के कई क्षेत्रों में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण लोग परेशान है।
लेख-सूची:
पानी खरीद कर पीकर अपना गुजारा कर रहे हैं:
मजबूरन लोग जार का पानी खरीद कर पीकर अपना गुजारा कर रहे हैं। इसे लेकर वासेपुर के लोगों ने सोमवार को धनबाद पेयजल विभाग के कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।
Dhanbad Wasseypur: अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किया जाएगा जोरदार आंदोलन
मौके पर वार्ड 14 के पूर्व पार्षद निसार आलम ने बताया की रमजान के पाक महीने में भी वासेपुर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। मजबूरन लोग जार का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। बीच-बीच में नल से पानी आता है, पर वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। अगर जल्द ही विभाग समस्या का समाधान नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- Lok Sabha Election 2024: जब हम कर सकते हैं मतदान तो आप क्यों नहीं! हाथ पैर से लाचार दिव्यांगों ने कुछ इस तरह दिए संदेश
- Dhanbad में शुरू हुआ स्क्रैप का खेल : गोल्डन की कट रही चांदी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।