Homeराज्यJamshedpur Newsदुकान के भाड़े को लेकर विवाद, मालकिन ने दुकानदार पर धक्का मारने...

दुकान के भाड़े को लेकर विवाद, मालकिन ने दुकानदार पर धक्का मारने और कपड़ा फाड़ने का लगाया आरोप

जमशेदपुर : जुगसलाई के महावीर कॉम्प्लेक्स में दुकान के भाड़े को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। जहां मकान मालकिन उर्वशी सिंह ने भाड़ेदार करण सिंह पर कपड़ा फाड़ने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर सरदार करण सिंह ने उर्वशी सिंह और उनके भाइयों पर पगड़ी खोलने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक जुगसलाई चौक बाजार के पास स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में 50 से ज्यादा दुकानदार वर्तमान समय में दुकानदारी कर रहे हैं। विगत कई वर्षों से महावीर कॉम्प्लेक्स के ऑनर द्वारा दुकानदारों के ऊपर दुकान खाली करने का केस न्यायालय में किया गया है। यह मामला न्यायालय में लंबित है। बुधवार को अचानक उर्वशी सिंह महावीर परिसर स्थित जेम्स हाउस पहुंची और दुकानदार से भाड़े की मांग करने लगी। इस दौरान जेम्स हाउस के प्रोपराइटर करण सिंह के साथ हाथापाई हो गई। सरदार करण सिंह ने आरोप लगाया कि उर्वशी सिंह, पलटू सिंह और राजा सिंह उनके दुकान पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती दुकान से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही उनकी पगड़ी खोल दी। उन्होंने आरोप लगाया कि महावीर कॉम्प्लेक्स वाली जमीन धालभूमगढ़ के राजा से उनके पूर्वजों ने ली थी। बावजूद इसके महावीर सिंह के परिवार वाले जमीन पर दावेदारी कर रहे हैं, जबकि मामला न्यायालय में लंबित है। दूसरी तरफ महावीर कॉम्प्लेक्स की मालिक उर्वशी सिंह ने बताया कि जमीन उनके पूर्वजों की है। सारे कागजात उनके पास है। उन्होंने अपने कॉम्प्लेक्स को भाड़े पर दिया है। जब वह भाड़ा मांगने गई जेम्स हाउस में गई तो करण सिंह ने भाड़ा देने इनकार किया जिसके बाद उन्होने करण सिंह को दुकान खाली करने को कहा तो करण सिंह ने उन्हें दुकान से धक्का मार कर दुकान से बाहर निकाल दिया। उनके कपड़े को फाड़ दिया गया।

Most Popular