9.4 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

विधिक जागरूकता शिविर में दर्जनों की संख्या में उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

मिरर मीडिया धनबाद :  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर चल रहे 14 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर के तहत रविवार को साउथ पंडार काणाली पंचायत भवन मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने दर्जनों की संख्या में उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। शिविर को संबोधित करते हुए अवर न्यायधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से धनबाद जिले के सभी गांव तक डालसा द्वारा गठित टीम के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य है जिससे कि जिले के दूर-सुदूर इलाकों में रह रहे ग्रामीण जनता तक  सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रक्रिया को पहुंचाया जा सके एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles