मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाकुलिया आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां में जुटा, एसएसपी व डीडीसी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 12 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड में आगमन होना है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा। मुख्यमंत्री द्वारा बांशदा स्थित शहीद स्थल में शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व केरूकोचा चौक स्थित फुटबॉल मैदान में शहीद साबुआ हांसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड आदि का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चाकुलिया देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल में तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, हेलिपैड निर्माण आदि की समीक्षा कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही आगंतुकों के बैठने, पार्किंग व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की गई।