Homeराज्यJamshedpur Newsनये एसएसपी ने थाना क्षेत्रों का किया दौरा, दिए निर्देश

नये एसएसपी ने थाना क्षेत्रों का किया दौरा, दिए निर्देश

जमशेदपुर : जमशेदपुर के नये एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र का दौरा किया। इसके अलावा वह व्यवहार न्यायालय भी गए। जहां सुरक्षा का इंतजाम उन्होंने देखा। इस दौरान उन्होंने घाटशिला अनुमंडल की भौगोलिक जानकारी ली और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। हर महत्वपूर्ण चौक चौराहो पर सीसीटीवी फुटेज लगाई जाए। ताकि किसी तरह का अपराध का अनुसंधान आसानी से हो सके। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें आम जनता के साथ एक बेहतर माहौल बनाकर अपराध पर नियंत्रण करने का प्रयास रहेगा। अपराध पर नकेल और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में पुलिस किसी तरह की कोई कोटा ही नहीं बरतेगी। एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि घाटशिला काफी अच्छा स्रोत है। पुलिस सदैव जनता की मदद के लिए तत्पर रहती है। अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो बेझिझक थाना जाए। उनकी समस्याओं को पुलिस अधिकारी निपटारा करने की पूरी कोशिश करेगी। किसी भी व्यक्ति के पास अगर कोई जरूरी सूचना उपलब्ध हो या कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम पर कॉल करें या व्हाट्सएप करें। उन्होंने जनता से अपील की कि वे लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि तत्काल किसी भी मामले में एक्शन हो सके।

Most Popular