HomeधनबादDhanbadप्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गोविन्दपुर की ख़राब स्थिति : सुधार लाने...

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गोविन्दपुर की ख़राब स्थिति : सुधार लाने हेतु ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की बैठक

मिरर मीडिया : ज़िले के गोविन्दपुर प्रखण्ड में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना को गति देने के लिए गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एल एस व आंगनवाड़ी वर्कर के साथ विशेष बैठक की तथा ख़ामी और कमियों की समीक्षा कर सभी को युद्धस्तर पर इस अभियान में जुट जाने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है उक्त योजना में गोविन्दपुर की कमजोर उपलब्धि को लेकर ज़िला स्तर पर चिंता व्यक्त की गई थी। उपायुक्त वरुण रंजन ने इस महत्वाकांक्षी योजना की गति को तेज करने की बात कही थी। डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप की देखरेख में हुई इस मीटिंग के बाद सभी ने उम्मीद जताई कि योजना की सकारात्मक उपलब्धि देखने को मिलेगी।

भारत सरकार के निर्देशानुसार दो जनवरी से सोलह जनवरी तक राज्य में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें धनबाद को 24 वाँ स्थान मिला है। सबसे ख़राब स्थिति गोविन्दपुर और बलियापुर ब्लॉक की थी। इसी आलोक में गोविन्दपुर में आज विशेष बैठक बुलाकर पूरी टीम के साथ अभियान की सफलता को लेकर चर्चा की गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular