Thursday, March 28, 2024
Homeराज्यJamshedpur Newsडोर टू डोर सफाई अभियान आरंभ

डोर टू डोर सफाई अभियान आरंभ

जमशेदपुर: डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए मानगो नगर निगम क्षेत्र में 25 से अधिक नए क्षेत्रों में कार्य आरंभ किया गया है। इसके लिए 15 से ज्यादा टिपर, सफाई गाड़ी लगाए गए हैं। ओल्ड पुरुलिया रोड, गुनमय कॉलोनी, दाई गुटू, रोड नंबर 17, टैंक रोड, उलीडीह, रोड नंबर 4, 6, हिल व्यू कॉलोनी ,चंद्रावती नगर, डिमना बस्ती, गुरुद्वारा रोड पोस्ट ऑफिस रोड , वैकुंठ नगर, पारस नगर, संजय पथ, सुभाष कॉलोनी, शंकोसाई रोड नंबर 1, गोकुल नगर आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा उठाओ कार्य आरंभ किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा शहर को साफ सुथरा स्वच्छ रखने के उद्देश्य नगर निगम के अधिकतर क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा उठाओ का कार्य कराया जा रहा है कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि डोर टू डोर कचरा उठाने वाली टीम को कचरा उपलब्ध कराएं व कचरा को सड़क पर या यत्र तत्र ना फेंके शहर को साफ़ रखने में सहयोग करें।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया पूर्व से भी कई क्षेत्रों में डोर टू डोर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए 5 सुपरवाइजर व सफाई पर्यवेक्षक को संबंधित क्षेत्रों का दौरा कर साफ-सफाई कार्यों को देखने का निर्देश दिया है। सफाई सुपरवाइजर कुमार अंशुमन, राजेश कुमार, मोहम्मद कासिम, राकेश कुमार, राजकमल आदि के द्वारा क्षेत्रों का विजिट कर साफ-सफाई कार्यों का देखरेख किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments