रेलवे का गया पुल तक अतिक्रमण मुक्त अभियान : भड़के दुकानदार ने छिड़का पेट्रोल : सामने हो गए खड़े : फिर भी चला बुलडोजर

पहले हमे बसाओ फिर हटाओ’ नारे के साथ दुकानदारों ने अतिक्रमण का किया विरोध

मिरर मीडिया : रेलवे द्वारा शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए दुकानों पर बुलडोजर चलाकर खाली करवाया गया वहीं सड़क के दूसरी तरफ के दुकानों पर भी अधिकारी अतिक्रमण की कारवाई करने पहुंचे हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

वहीं दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकान जिला प्रशासन द्वारा अलॉट की गई है वह इसका किराया भी जिला प्रशासन को देते हैं । दुकानदारों और रेलवे अधिकारियों के बीच इस को लेकर वार्ता होती रही दुकानदारों ने कागजात भी दिखाएं जिसके बाद अधिकारियों द्वारा उन्हें 4 दिनो की मोहलत दी गईं।

इधर स्टेशन रोड चेंबर के अध्यक्ष बुवन राव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें दुकान अलॉट की गई है जिसका वह प्रतिमाह किराया भी देते हैं बावजूद रेलवे अधिकारियों द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर दुकान खाली करने की कवायद की जा रही है इस मामले में एसडीएम से मिलकर वार्ता की जाएगी और अगर बात नहीं बनी तो कोर्ट का सहारा लेंगे।

वहीं अतिक्रमण हटाने पर भड़के दुकानदार ने पहले हमे बसाओ फिर हटाओ के नारे के साथ अतिक्रमण रुकवाने को लेकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश भी की यहाँ तक की दुकानदार बुलडोजर के सामने आकर खड़े हो गए इसके बावजूद भी रेलवे ने बुलडोजर चलाकर गया पुल तक रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles