इधर ED की गिरफ्त में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम उधर कैंसिल किए जाने लगे है टेंडर : फंस सकती है कई निर्माण कार्य
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की ED की गिरफ्त में आने के बाद से विभाग में हलचल मच गई है जबकि कई टेंडर पर काम अब लटक सकता है।
बता दें कि फिलहाल वीरेंद्र राम ईडी की कस्टडी में हैं। पीएमएलए कोर्ट ने 23 फरवरी को बीरेंद्र को पांच दिनों के लिए रिमांड पर भेजा है। इसके बाद अब ग्रामीण विकास विभाग ने शनिवार को एक दर्जन से अधिक टेंडरों को कैंसिल किए जाने की सूचना जारी की।
जानकारी के अनुसार अखबारों के माध्यम से टेंडर को लेकर सूचना भी जारी किया गया है कि कि अपरिहार्य कारणों से टेंडर को कैंसिल किया जा रहा है। लिहाजा गांवों में बनने वाली सड़कों, पुल- पुलिया निर्माण सहित अन्य काम अब फंस गयी हैं।
कचहरी रोड, रांची स्थित ग्रामीण कार्य विभाग (मुख्य अभियंता का कार्यालय) के नोडल पदाधिकारी (ई- प्रोक्योरमेंट सेल) की ओर से जारी सूचनाओं में बताया गया है कि रांची सहित चक्रधरपुर, गिरिडीह, जमशेदपुर, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो, डाल्टेनगंज, गढ़वा, धनबाद, लातेहार, कोडरमा और अन्य जगहों के लिए जारी विभिन्न टेंडरों को स्थगित किया जाता है। बता दें कि रद्द सभी टेंडर 2022-23 की अवधि के हैं।
अब इस प्रकरण के बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की अब ईडी की रडार में आने के बाद चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के रहते ग्रामीण विकास द्वारा निकाले गए टेंडरों में गड़बड़ी की आशंका नहीं होगी। इस लिहाज से विभिन्न जिलों में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं फंसने वाली हैं और पूर्व निर्धारित तय समय सीमा में भी उसका पूरा होना संदिग्ध लगता है।