Thursday, March 28, 2024
HomeधनबादDhanbadमुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर डीटीओ ने की बस मालिकों के...

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर डीटीओ ने की बस मालिकों के साथ बैठक : रूट निर्धारण पर की गई विस्तार से चर्चा

मिरर मीडिया : जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर सभी बस मालिकों के साथ बैठक कर रूट निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बस मालिकों को योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी और योजना के तहत दी जा रही सब्सिडी तथा अन्य छूट के विषय में बताया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि रूट निर्धारण के उपरांत प्रखंड, जिला और स्टेट लेवल पर इसका अनुमोदन किया जाना है। योजना के तहत जिलों के ऐसे क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है जहां से ग्रामीण शहर आने के लिए काफी लंबी दूरी तय कर पैदल चल कर मुख्य सड़क पर आकर वाहन पकड़ते हैं।

वाहन मालिकों को उन इलाकों के रुट के लिए सुलभ बस परमिट देने की बात कही गई जिससे यात्रा में लगाये गये वाहनों को नुकसान से बचाया जा सके तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

इस योजना के माध्यम से गांव और शहर की दूरी को कम किया जाएगा। जिससे लोगों के समय की बचत होगी और उन्हें गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

Share This News :

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED NEWS