HomeUncategorizedEARTHQUAKE - पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित पलाऊ में 6.1 तीव्रता से...

EARTHQUAKE – पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित पलाऊ में 6.1 तीव्रता से आया भूकंप

मिरर मीडिया : पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित पलाऊ में शनिवार सुबह 5.01 बजे 6.1 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप से वहां लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार यह भूकंप पलाऊ के मेलेकेओक से 1165 किमी दूर था, जो जिसका उद्गम केंद्र जमीन से 50 किलोमीटर नीचे था। हालांकि फिलहाल भूकंप की वजह से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पलाऊ 500 आईलैंड के समूह से घिरा है।  नेशनल सेंटर आफ सिस्मोलॉजी के अनुसार यह दक्षिणी प्रशांत महासागर के माइक्रोनेशिया क्षेत्र में आता है। 

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular