झरिया के जीवन (JEEVAN) संस्था की जांच करने दिल्ली से धनबाद पहुंची NCPCR की टीम : सर्किट हॉउस में सम्बंधित अधिकारीयों संग की बैठक : कल जांच के बाद करेंगे आगे की कार्रवाई
1 min read
मिरर मीडिया : विगत दिनों बस्ताकोला स्थित जीवन (JEEVAN) संस्था में दिव्यांग युवक के साथ क्रूरता को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया था। जिसमें दिव्यांग के साथ क्रूरता की पराकाष्ठा देखने को मिली। रिपोर्ट के अनुसार दिव्यांग बालक के शरीर पर 50 से अधिक चोट के निशान थे जबकि चेहरे व पैर पर जलने के ताजे जख्म भी पाए गए थे साथ ही पीठ से लेकर अंदरूनी अंगों में भी चोट के कई निशान थे।

इधर मामला सामने आने पर धनबाद उपायुक्त ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग और सीडब्ल्यूसी को जांच के आदेश दिए थे उन्होंने किसी के द्वारा गड़बड़ी की गई है उसपर विधिसम्मत जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिये थे।

इसे लेकर संस्था की काफी निंदा भी हुई जबकि मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड अभिभावक महासंघ ने NCPCR में पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत भी की थी। वही इस पर संज्ञान लेते राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली से सम्बंधित मामले की जांच पड़ताल करने टीम अधिकारी राजेंद्र मल्लिक धनबाद पहुंचे हैं। बता दें कि धनबाद के सर्किट हॉउस में सम्बंधित अधिकारीयों संग बैठक भी की गई जिसमें महिला एवं बाल विकास सामाजिक कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप भी मौजूद रही। मौके पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण के अधिकारी राजेंद्र मल्लिक ने बताया की शनिवार जीवन संस्था जाकर निम्न मामले सहित कई पहलुओं पर जांच कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।