EARTHQUAKE – जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में महसूस किये गए भूकंप के झटके
1 min read
मिरर मीडिया : बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार राजौरी में आज सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट पर 3.6 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप को लेकर अभी तक किसी तरह की हताहत की कोई सूचना नहीं है।
वहीं बता दें कि बीते बुधवार की देर रात को नोएडा में 1.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूत्रों कि माने तो भूकंप रात 8 बजकर 57 मिनट पर 6 किलोमीटर की गहराई पर आया था। जिसका केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में था। दरअसल, सतह पर 1.5 तीव्रता का झटका कम ही महसूस होता है।
इससे पहले बुधवार को शाम करीब 6 बजे उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 की तीव्रता से भूकंप आया था। वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार की सुबह 3.4 की तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि धरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं। जहां प्लेट आपस में टकराती हैं, उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं। जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकालने की कोशिश करती है। इससे जो हलचल होती है वही भूकंप बन जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना नजदीक होता है तबाही उतनी ज्यादा होती है। हालांकि इसका क्षेत्रफल कम हो जाता है।