बाबूलाल मरांडी ने शुरू की संकल्प यात्रा : CM हेमंत के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में पहली जनसभा को करेंगे सम्बोधित
1 min read
मिरर मीडिया : आज 17 अगस्त से झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की शुरुआत हो गई है। संकल्प यात्रा के शुभारंभ हेतु बाबूलाल मरांडी बरहरवा स्टेशन पहुंच गए हैं।
बता दें कि भोगनाडीह में वीर सिदो-कान्हू को नमन कर यहीं की धरती से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ संकल्प यात्रा शुरू करने जा रहें है। इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में पहली जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
गौरतलब है कि ये यात्रा 40 दिनों तक चलेगी जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। वहीं एक महीने से ऊपर चलने वाले इस यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक दिन दो विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा करेंगे। इसमें जन सभा के साथ साथ कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।