HomeUncategorizedजेटेट से भोजपुरी, मगही, अंगिका, मैथिली को हटाने पर पूर्वी के विधायक...

जेटेट से भोजपुरी, मगही, अंगिका, मैथिली को हटाने पर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जताई आपत्ति

जमशेडपुर। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) से भोजपुरी, मैथिली, अंगिका और मगही अब बाहर कर दिया गया हैं। वही इन जेटेट परीक्षा से मैथली ,अंगिका,भोजपूरी,मगही को बाहर किए जाने पर जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने आपत्ती जताई है। इस पर उन्होने अपने सोशल साइट पर लिखा हैं कि जेटेट परीक्षा से मैथिली,अंगिका, भोजपूरी,मगही को बाहर रखना क़ानूनी दृष्टि से सही नहीं है.झारखंड के बड़े क्षेत्र के निवासियों के लिये ये मातृभाषा हैं.विधि विभाग इस संबंध में सरकार के शिक्षा विभाग को सही परामर्श दे ताकि बड़े भू-भाग के साथ अन्याय नहीं हो और अनावश्यक मुकदमेबाजी न हो.उन्होंने अपने दुसरे पोस्ट में लिखा है कि नियोजन में राज्य के बाहर के स्कूलों से पढ़ाई के बारे में अनुसूचित एवं ग़ैर अनुसूचित वर्गों में भेद करने का झारखंड सरकार का निर्णय भी क़ानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा.हमारा संविधान ऐसे मामले में नागरिकों के बीच भेदभाव वर्जित करता है. इससे अनावश्यक मुकदमेबाजी को प्रश्रय मिलेगा।

Most Popular