Homeधनबादसोमवार से बदल जाएगा धनबाद जिले के सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च, उच्चतर...

सोमवार से बदल जाएगा धनबाद जिले के सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के खुलने व बंद होने का समय

मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बड़ा बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार से सरकारी स्कूल में आने का समय अब सुबह 9:00 बजे एवं छुट्टी का समय एक बजे तय किया गया है। आपको बता दें कि इस बाबत स्कूली शिक्षा सचिव से समय बदलने संबंधी आदेश जारी होने के बाद जिला स्तर पर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने निर्देश जारी कर दिया। इसी के साथ सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों का समय सोमवार से बदल जाएगा। हालांकि इस निर्देश के बाद शिक्षक संघ में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वही कई शिक्षकों के मुताबिक अभी कोरोनाकाल में इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि धनबाद में ऐसे लगभग 1900 सरकारी स्कूल हैं। वहीं जारी निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस व जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने जारी आदेश में आरईओ, बीईईओ व प्रधानाध्यापकों से कहा कि सचिव स्तर से जारी पत्र का अनुपालन किया जाए। निर्देशके आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। नए आदेश के तहत 31 मार्च से पौने नौ बजे से चार बजे तक स्कूल में रहेंगे। वही शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षकों के लिए पत्र में समय निर्धारित है, लेकिन कोरोना के कारण बच्चों के लिए सुबह आठ बजे से 12 बजे तक ही बुलाने का आदेश है। इस संबंध में पत्र में कोई जिक्र नहीं है। वहीं मुख्यालय की ओर से अबतक मध्याहन भोजन संचालन का निर्देश नहीं है। इस कारण अभी एमडीएम नहीं बनेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular