मिरर मीडिया : 29 अप्रैल को धनबाद के निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी में तथाकथित हुई भू धंसान की घटना में मौत होने की खबर को लेकर ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड (ECL) प्रबंधन और धनबाद पुलिस की टीम द्वारा जॉइंट निरीक्षण किया गया।
जिसके बाद ईसीएल प्रबंधन ने अवैध उत्खनन में मौत मामले को पूरी तरह से तथ्यहीन और आधारहीन करार देते हुए स्थानीय मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गई खबरों को असत्य बताया है।
हालांकि उक्त स्थल पर हुई भू धंसान की घटना के बाद ग्रामीणों की मांग पर ईसीएल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस स्थल के आस पास खुले मुहानों की भराई शुरू कराई थी।
गौरतलब है कि उक्त ईसीएल की दोनों खदान वर्ष 1990 से बंद पड़ा है। विदित हो कि शुक्रवार को हुए 100 मीटर के दायरे में जमीन फटने से अफरा-तफरी मच गई थी जबकि घटना के बाद यह अफवाह फैल गई थी कि इस दौरान 2 मजदूरों की मौत जबकि चार घायल हो गए थे। जिसके बाद टीम द्वारा निरिक्षण किया गया और इस असत्य बताया।