मिरर मीडिया : जमीन से जुड़े मामले में एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने समन भेजा है। बता दें कि ED ने CM हेमंत को तीसरी बार समन भेजते हुए 9 सितंबर को रांची स्थित कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है।हालंकि इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है, वहीं इसको लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि चाय 9 सितंबर?
मुख्यमंत्री को यह तीसरा समन है, जिसके माध्यम से हेमंत सोरेन को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पहले उन्हें 14 अगस्त, दूसरी बार 24 अगस्त को बुलाया गया था। ईडी को उन्होंने पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए हैं।कोर्ट के आदेश के बाद ही वह कोई कदम उठाएंगे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से अब तक कोई डेट नहीं मिला है और न ही ईडी को कोर्ट का कोई नोटिस गया है।ईडी ने भी उनकी याचिका के खिलाफ कैविएट फाइल कर रखा है। सुप्रीम कोर्ट का नोटिस नहीं मिलने के चलते ही ईडी ने तीसरा समन भेजा है।
बता दें कि CM हेमंत सोरेन फिलहाल मुंबई में है जहाँ वे I N D I A गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे है। गौरतलब है दूसरी बार समन के बाद वे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गए थे और मुख्यमंत्री कार्यालय से एक कर्मी बंद लिफाफे में एक पत्र लेकर ED कार्यालय पहुंचा था उस वक्त भी CM उपस्थित नहीं हुए ।
वहीं अब ED ने तीसरी बार उन्हें समन भेजा है अब यह देखना होगा कि क्या इस बार भी मुख्यमंत्री उपस्थित होंगे या फिर सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेंगे।