HomeरांचीED की बड़ी कार्रवाई : जमीन घोटाला मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल...

ED की बड़ी कार्रवाई : जमीन घोटाला मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल की जब्त होगी संपत्ति

मिरर मीडिया : सेना की जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। आने वाले समय में ED शिकंजा कसने वाली है और कारोबारी विष्णु अग्रवाल की संपत्ति जब्त होने की बात सामने आ रही है।

विष्णु अग्रवाल का नाम एक बड़े कारोबारी के रूप में जाना जाता है जमीन घोटाला मामले में संलिप्तता के बाद 31 जुलाई को उनकी गिरफ़्तारी हुई थी। विष्णु अग्रवाल पर जमीन की रजिस्ट्री और म्यूटेशन कराने के आरोपों की पुष्टि हुई है। गलत तरीके से सेना की जमीन खरीदने का उनपर आरोप लगा है। हालांकि गिरफ़्तारी के बाद ED लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

ED ने उनके संपत्ति से जुड़े कई अहम जानकारियों को जुटाइ है और अब विष्णु अग्रवाल की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी इसको लेकर एक दो दिन में ED आदेश जारी कर सकती है। ED विष्णु अग्रवाल के तीन प्रॉपर्टी को जब्त कर सकती है जिसमें नामकुम के 8 एकड़ जमीन, कर्माटोली चौक के पास करीब 4 एकड़ जमीन शामिल है।

गौरतलब है कि इससे पहले विष्णु अग्रवाल की पत्नी अनुश्री अग्रवाल को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था पर स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वे उपस्थित नहीं हुए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular