IAS राजीव अरुण एक्का से ED की शुरू हुई पूछताछ : भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी कर बिचौलिए के घर फ़ाइल निपटाने का लगाया था आरोप
1 min read
मिरर मीडिया : भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा वीडियो जारी कर आरोप लगाने के बाद IAS राजीव अरुण एक्का ED की रडार पर है। और ED द्वारा समन के बाद सोमवार को IAS राजीव अरुण एक्का कार्यालय पहुंचे जहाँ ED द्वारा पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि ED ने 15 मार्च को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था पर राजीव अरुण एक्का ने 24 मार्च का समय मांगा। गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी ने दावा किया था कि IAS राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के घर बैठ कर फ़ाइल को निपटा रहे थे।