Homeधनबादपंचायतों में आधार सेवा केंद्र शुरू करने की कवायद तेज : प्रशिक्षण...

पंचायतों में आधार सेवा केंद्र शुरू करने की कवायद तेज : प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आधार से सम्बंधित दी गई सभी प्रकार की जानकारियां

मिरर मीडिया : झारखंड ई गवर्नेंस तथा सीएससी के संयुक्त उपक्रम के तहत पंचायतों में आधार सेवा केंद्र शुरू करने की कवायद धनबाद जिले में जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। इस क्रम में आज डीआरडीए के सभागार में आधार सेवा से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्टेट मैनेजर, आधार सेवा सीएससी एसपीवी रांची के दिलीप कुमार शाह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में नया आधार बनाना, किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार करना, आधार में मोबाइल नंबर जोड़ना आदि और आधार से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई।

साथ ही ये भी बताया गया कि किसी संचालक के विरुद्ध निर्धारित दर से अधिक राशि लेने अथवा अन्य शिकायत प्राप्त होने पर संचालक के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक मो अंजर हुसैन और सुनील कुमार, आधार रीजनल कॉर्डिनेटर धीरज महतो, एजुकेशन कंसलटेंट सरफराज़ आंसारी एवं पंचायत के वी.एल.ई उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular