त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 – मैथन, कुमारधुबी सहित प्रखंड के विभिन्न क्लस्टर व मतदान केंद्रों का एगारकुंड बीडीओ ने किया निरीक्षण

मिरर मीडिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने मैथन, कुमारधुबी सहित प्रखंड के विभिन्न कलस्टर एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि 24 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान अधिकारियों तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसलिए आज विभिन्न कलस्टर एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में पानी, बिजली, बैठने की व्यवस्था, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था को देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में मतदान किया जाएगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए 456 भवन में 740 मतदान केंद्र व 11 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे 271276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles