डिजिटल डेस्क । धनबाद : Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है। इसी अभियान के तहत आज पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालया 2 संदीप कुमार गुप्ता ने नक्सल प्रभावित मनियाडीह क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
लेख-सूची:
भौतिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक डंडाटांड और मनियाडीह पहुंचे जहाँ उन्होने हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन के मद्देनज़र इस दौरान उन्होंने डंडाटांड और मनियाडीह स्थित विद्यालय भवनों का जायजा लिया और सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर सारी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

डीएसपी ने मनियाडीह थाना अंतर्गत पड़ने वाले कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने सर्रा, फतेहपुर, जाताखूँटी, भूस्की, चरककला, मछीयारा, नवादा, जीतपुर, बाँधडीह और परसबनी का एरिया डोमेनेशन करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।

Election 2024: निर्भीक होकर करे मतदान: डीएसपी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात की और चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डीएसपी संदीप गुप्ता के साथ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र कुमार और मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार के साथ सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक, 25 मई को मतदान की अपील
- Dhanbad Cyber Crime – लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : पुलिस ने तीन को पकड़ा
- Dhanbad – जबरन शादी से तंग आकर घर से निकली थी लोयाबाद की नाबालिग : बरामदगी के बाद CWC कर रही है कॉउंसलिंग
- JHARKHAND – ED ने की जमीन घोटाला मामले में तीसरी गिरफ़्तारी : हेमंत सोरेन,भानु प्रताप के बाद अब मोहम्मद सद्दाम
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।