डिजिटल डेस्क।मिरर मीडिया: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बॉर्डर पर स्थित मलिकपुर गांव में तस्करी और डकैती के उद्देश्य से कई बांग्लादेशी आधी रात को भारतीय सीमा में घुस आए।
बीएसएफ जवानों ने की घुसपैठियों को रोकने की कोशिश
जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने तलवार और कटार से हमला करना शुरू कर दिया। इस पर BSF ने अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की।
बीएसएफ के जवान जख्मी, एक बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
इस मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान घायल हो गए। वहीं, एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया, जो घायल अवस्था में था। उसे BSF ने तत्काल गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।