उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 41 लीटर शराब जब्त, 1 गिरफ्तार
1 min read
जमशेदपुर : अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग ने कई जगह छापेमारी की। मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर, पोटका थाना अंतर्गत समरसाई व कौराडीह तथा कोवाली थाना अंतर्गत पालीडीह में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 1 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं 2 अन्य अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। मौके से कुल विदेशी शराब 41.25 लीटर और बियर 14.10 लीटर जब्त किया गया है। किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 मिली की 50 पीस, गॉड फादर बियर की 650 मिली की 14 पीस, गॉड फादर बियर 500 मिली की 8 पीस, किंगफिशर बियर 500 मिली की 2 पीस, मेकडोवेल्स व्हिस्की 375 मिली की 6 पीस, मेकडोवेल्स व्हिस्की 750 मिली की 1 पीस, एस्टरलिंग बी7 750 मिली की 1 पीस जब्त की गयी।