झारखंड : भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार रजनीकांत झारखंड पहुंचे हैं। उन्होंने यहां स्थित रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही अभिनेता ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी शिष्टाचार भेंट कीं।
मालूम हो कि सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को पूरी दुनिया के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म को 10 अगस्त को मेकर्स ने पैन इंडिया रिलीज किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है। आलम यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है।