HomeUncategorizedकैश मिलने के मामले में पुत्र विधायक इरफान के बचाव में उतरे...

कैश मिलने के मामले में पुत्र विधायक इरफान के बचाव में उतरे पिता फुरकान अंसारी : इतनी जल्द FIR करने पर सवाल उठाते हुए अनूप सिंह पर लगाया गंभीर आरोप

मिरर मीडिया : झारखण्ड के गोड्डा संसदीय इलाके के पूर्व सांसद और नोटों के बंडल के साथ पकड़े गये कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने अपने पुत्र का बचाव करते हुए अनूप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनका बेटा किसी षड्यंत्र का शिकार हुआ है। बेरमो विधानसभा से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की जल्दबाजी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस मामले में पार्टी को पहले सम्बंधित तीनों विधायकों को शो कॉज जारी करना चाहिए था।

एफआईआर कॉपी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह इतनी जल्दबाजी में किय गया है की शिकायत दर्ज कराने की तारीख दो साल पुरानी है। इतना ही नहीं थाना में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद थाना प्रभारी ने जो हस्ताक्षर किए हैं उसमें भी तारीख की गड़बड़ी है। अंसारी ने कहा कि एक तो घटना को चौबीस घंटे नहीं बीते थे उसके बाद एफआईआर में इस तरह हेर फेर से साफ़ साबित होता है की सबकुछ जल्दबाजी में किया गया।

गौरतलब है कि झारखंड में पिछले शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्जल कोंगाडी कोलकाता के हावड़ा से पैसे के साथ पकड़े गए थे। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को 10 दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के बेरमो विधायक सिंह ने तीनों विधायक पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular