मिरर मीडिया : एसएसपी एचपी जनार्दन के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को राजगंज पुलिस ने डोमनपुर में अभियान चला कर करीब 450 टन कोयला जप्त किया था कोयला सिक्स लेने के ठीक बगल के एक चारदिवारी के भीतर तिरपाल से छुपा कर रखा गया था।
जानकारी देते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि राजगंज चाली बंगाल के पास रोयल डिलु लाइन होटल के पास जोड़ाआम के बगल में छापामारी कर लगभग 450 टन अवैध कोयला ज़ब्त किया गया है जबकि अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त भोला महतो, प्रमोद सिंह, जसीम अंसारी और शंभू महतो के विरुद्ध खनिज संपदा की चोरी से संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और ज़ब्त कोयले की सूची बनाकर बीसीसीएल के जिम्मे दे दिया गया वहीं शनिवार को अंगारपथरा BCCl की टूटी बाउंड्री के पास से झाड़ी में छुपा कर रखा हुआ लगभग 15 टन कोयला को जप्त कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है और इसके आलोक में अंगारपथरा ओपी में सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें की शनिवार को भी गोविंदपुर पुलिस ने देवली में अंबोना मोड़ स्थित निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कोयला भटा में छापामारी की थी जहां करीब 6000 टन कोयला बरामद किया गया था हालांकि बरामद कोयले से संबंधित कागजातों की जांच को लेकर खनन विभाग को पत्र भेजा गया है लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आया है खनन विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी बरामद कोयले की अनुमानित कीमत करीब 8 करोड रुपए बताई जा रही है। निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक विवेक अग्रवाल और सोनू सिंह बताया जा रहे हैं फिलहाल खनन विभाग से कागजात जांच के बाद ही कुछ कार्रवाई होने की उम्मीद है जिस तरह से SSP के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाये जा रहा है ऐसे में एक तरफ जहां कोल तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी तरफ खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर पूर्णतः लगाम लगने की उम्मीद है। बहरहाल एसएसपी की कार्रवाई इसी तरह निरंतर आगे भी जारी रहेगी।