HomeधनबादDhanbadआलम चाँद महतो को बनाया गया तेतुलमारी थाना प्रभारी : कार्य में...

आलम चाँद महतो को बनाया गया तेतुलमारी थाना प्रभारी : कार्य में लापरवाही को लेकर रोशन कुमार को एसएसपी ने किया था निलंबित

मिरर मीडिया : आलम चाँद महतो को पदस्थापित करते हुए तेतुलमारी थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि रजनीश कुमार को मैथन ओपी के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है। बता दें कि कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर धनबाद के नए एसएसपी एच पी जनार्दन ने कार्रवाई करते हुए तेतुलमारी के थाना प्रभारी रोशन कुमार को निलंबित कर दिया था। जबकि मैथन ओपी प्रभारी विकाश यादव का पद पुलिस केंद्र धनबाद वापस होने के रिक्त हुआ था।

विदित हो कि विगत दिनों धनबाद जिला के तेतुलमारी थाना अंतर्गत गन्डुवा बस्ती के छाताटांड स्थित अवैध कोयला स्थल पर अवस्थित अवैध कोयला लदा हुआ 3 ट्रक JH09 AT2478, JH10C N6648 एवं JH10C T5153 और वहीं रखा हुआ 50 टन अवैध कच्चा कोयला जब्त किया गया था। वहीं इसमें संलिप्त चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पाण्डेय, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, बिक्की लाला उर्फ़ अभिषेक श्रीवास्तव, समरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, मनीष सिंह, अरविंद सिंह, रिंकू महतो एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

वहीं कोयला लदे 3 ट्रक सहित 95 टन कोयला को जब्त किया गया है जबकि 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया जिसमें चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पाण्डेय एवं सुनील कुमार शामिल है। वहीं अपने कार्य में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से तेतुलमारी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular