परसुडीह : चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची जान
1 min read
जमशेदपुर : शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह चौक के पास चलती कार में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगते ही कार सवार दो लोग कार से तुरंत बाहर निकलकर भागे। बताया जाता है कि कार मोटर ट्रेनिंग स्कूल की है जिसमें एक व्यक्ति कार चलाना सीख रहा था। कार जैसे ही करनडीह चौक के पास पहुंची वैसे ही कार की बोनट से धूंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख कार में सवार दो लोग भाग खड़े हुए। आग लगने का कारण शर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।