Table of Contents
Dhanbad में एक बार फिर Fire आग लगने की घटना सामने आई है। मामला धनबाद के जिला परिषद मैदान का है। जानकारी के अनुसार Dhanbad के जिला परिषद मैदान में लगे Book Fair पुस्तक मेला के एक बुक स्टॉल में अचानक आग लग गई।
Dhanbad – Book Fair में लाखों रूपये की पुस्तकें बर्बाद
Fire आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। Book Fair आयोजकों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं Book Fair पुस्तक मेला में लगे स्टॉल धारक की माने तों Fire आग लगने से कुछ किताबें जली लेकिन भींगने से दो अन्य स्टॉल की लाखों रुपए की महंगी किताबें बर्बाद हो गयी है।
Dhanbad -अग्निश्मन की गाड़ी आने से पहले ही Fire आग पर पाया गया काबू
बताया गया है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी Dhanbad के जिला परिषद मैदान में पहुंची लेकिन अग्निश्मन की गाड़ी आने से पहले ही Fire आग पर काबू पा लिया गया था। स्टॉल धारक एवं सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
Dhanbad- Book Fair में उचित व्यवस्था नही किये जाने का आरोप
Dhanbad के जिला परिषद मैदान में लगे Book Fair पुस्तक मेला के प्रकाशकों एवं स्टॉल संचालकों ने वहाँ के आयोजकों पर फायर फाइटर की उचित व्यवस्था नही करने का आरोप लगाया है। जबकि Fire आग लगने के सन्दर्भ में आयोजक द्वारा जांच की बात कही गई है। विदित हो कि 31 मार्च से Book Fair पुस्तक मेला का आयोजन किया गया जो 7 अप्रैल तक चलेगी। पुस्तक मेले में पुस्तकों का करीब 60 स्टॉल लगाये गए हैं।
ये भी पढ़े….
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला
- झरिया पुनर्वास : अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से 14,460 परिवारों का होगा सुरक्षित पुनर्वास
- धनबाद में सामाजिक कुरीति निवारण हेतु डायन प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या और लिंग भेद पर कार्यशाला का आयोजन
- Dhanbad: डीसी ने गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम सहित शहरभर में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
- देशभर में कड़ाके की ठंड और बारिश का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी