HomeJharkhand Newsसीकेपी में पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का उद्घाटन, विजेता टीम को 1...

सीकेपी में पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का उद्घाटन, विजेता टीम को 1 लाख 80 हज़ार का मिलेगा पुरस्कार

जमशेदपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत कल्याण मंच बुढिगोड़ा के तत्वाधान में पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का विधिवत उद्घाटन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के पुत्र झामुमो नेता सन्नी उरांव और विशिष्ट अतिथि पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त उद्घाटन किया। उसके बाद सिंहभूम शेर और डॉक्टर मनोज कोड़ा टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। लेकिन निर्धारित समय के अंतराल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक भी गोल नहीं किया और मैच ड्रॉ हो गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट खेला गया। जिसमें 4-3 गोल मारकर डॉ मनोज कोड़ा की टीम विजेता बनी। इस मौके पर संबोधित करते हुए झामुमो नेता सन्नी उरांव ने कहा कि बुढिगोड़ा में खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलता है। इस मंच में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराए। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती है। इसमें खिलाड़ियों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। बल्कि खिलाड़ियों को डटकर आगे की तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान मुखिया मेलानी बोदरा ने कहा कि फुटबाल महाकुंभ के विजेता टीम को 1 लाख 80 हज़ार रुपये दिया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख 10 हज़ार रुपए और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हज़ार रुपए, चौथे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40 हज़ार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Most Popular