March 27, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

लगातार 24 वें वर्ष जागृत मंदिर में भगवती जागरण का होगा आयोजन : निकाली जाएगी कलश शोभा यात्रा

1 min read

मिरर मीडिया धनबाद : आगामी 18 मार्च को धनबाद के चिरागोड़ा स्थित जागृत मंदिर में  विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। इस बाबत जागरण समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जागृत मंदिर चिरागोडा में लगातार 24 वें वर्ष भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई अंतरप्रांतीय कलाकार आमंत्रित किए गए हैं।

इस दौरान 18 मार्च के प्रातः 6 बजे 501 महिलाएं मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण को निकलेगी। प्रातः 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं वैदिक पूजन प्रारंभ होगा। रात्रि 8 बजे ज्योत प्रचंड होगी जिसके पश्चात कलाकार अनीश अलबेला, अर्चना गोस्वामी, मनोज सेन, शक्ति मंदिर जागरण समीति भजनों की प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। 19 मार्च के सुबह 5 बजे भोग वितरण तथा संध्या 4 बजे प्रतिमा का विसर्जन होगा।

समिति के अध्यक्ष,व सचिव ने बताया कि वर्ष 2024 मे भगवती जागरण का 25 वां वर्ष होगा 25 वर्ष में मंदिर में मां भगवती, राम दरबार, कृष्ण दरबार, बजरंगबली और शंकर भगवान के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर  मंदिर कमिटी का पुनर्गठन किया गया।

सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद (मुनमुन बाबू), धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, व मनोज मालाकार, कुणाल सिंह, को कमिटी का संरक्षक, मनोरंजन कुमार दुबे अध्यक्ष, राजेश कुमार सिन्हा सचिव, कुमार अरविन्द कोषाध्यक्ष, रविन्द्र कुमार, प्रशांत सिन्हा, उपाध्यक्ष, बिल्लू कुमार गुप्ता, अनुप कुमार सहाय सह सचिव, राजमनी देवी सह कोषाध्यक्ष, एवं अजय कुमार भट्ट को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। समिति के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि मंदिर के अधूरे   कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।

जागृत मंदिर महिला समिति ने बताया कि मंदिर परिसर में मां शीतला के मंदिर का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है 25 वें वर्ष जागरण के उपलक्ष में शीतला मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया है।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *