Homeसरकारगृह मंत्री का बड़ा ऐलान : IPC, CRPC और एविडेंस एक्ट के...

गृह मंत्री का बड़ा ऐलान : IPC, CRPC और एविडेंस एक्ट के कुछ कानूनों में किया जाएगा संशोधन

मिरर मीडिया : भारतीय दंड संहिता यानी IPC, आपराधिक प्रक्रिया संहिता यानी CRPC और एविडेंस एक्ट के कुछ कानूनों में संशोधन करने का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि आजादी के पहले पुलिस के काम में सेवा का नाम नहीं होता था, लेकीन अब खूब सेवा भाव है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के योगदान की खूब तारीफ हुई। उन्होंने कहा कि मोबाइल कैमरे द्वारा पासपोर्ट सेवा का सत्यापन होगा और 5 दिनों के अंदर ही अपने घर में आपको सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को मोबाइल फॉरेंसिक साइंस वैन उपलब्ध कराने से क्राइम के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने और सबूतों को इकट्ठा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फॉरेंसिक और एविडेंस एक्ट में काफी बदलाव होने वाले हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि 6 साल और उससे ज्यादा सजा के प्रावधान वाले मामलों में फॉरेंसिक साइंस वैन की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण रहने वाली है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular