सिंगल यूज पॉलिथीन को लेकर चलाया गया जांच अभियान : कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना कई को दी गई हिदायत
1 min read
मिरर मीडिया : सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर निगम द्वारा शहर में गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिला परिषद, रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट सहित डीआरएम चौक के पास फुटपाथ दुकानदारों द्वारा प्रयोग किए जा रहे पॉलिथीन को जप्त किया गया वहीं कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया और कुछ को हिदायत देकर छोड़ा गया।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर जांच अभियान चलाया गया है इस दौरान लोगों को सिंगल यूज का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पर रोक लग सके और शहर प्रदूषण मुक्त हो सके।
इस दौरान कुछ दुकानदार जिनसे पहले जुर्माना लिया जा चुका है उनके द्वारा सजगता का परिचय देते हुए उच्च क्वालिटी के पॉलिथीन का प्रयोग करते देखा गया।