ट्रैफिक एएसआई द्वारा लगातार पैसों की मांग और मारपीट की शिकायत लेकर ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ऑटो चालक

मिरर मीडिया : गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में
ऑटो चालकों ने ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय के बाहर धरना दिया और ट्रैफिक थाना के एएसआई अशोक मंडल के ख़िलाफ आक्रोश व्यक्त की। वही ऑटो चालकों ने मीडिया को बताया कि ट्राफिक एएसआई अशोक मंडल द्वारा आए दिन 200 से 300 रुपए की मांग की जाती है नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। इधर आज भी एक ऑटो चालक से एएसआई के नाम पर पैसे मांगे गए थे नहीं देने पर ऑटो चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ट्रैफिक डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई।

वहीं ऑटो चालक एसोसिएशन के छोटू सिंह ने बताया कि लगातार चालकों के द्वारा शिकायतें मिल रही थी कि अश्वनी के द्वारा पैसे का डिमांड किया जाता है नहीं देने पर ऑटो चालकों के साथ मारपीट की जाती है इन्हीं सब मामलों को लेकर के आज डीएसपी के समक्ष ऑटो चालक न्याय की गुहार लगाने पहुंचे ।

इसके इतर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जबसे स्टेशन के बाहर बसों का ठहराव बंद किया गया है तब से उक्त जगह पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है ताकि सड़कों पर जाम की समस्या ना रहे। यह भी देखा गया है कि ऑटो चालक सड़क पर अपनी ऑटो लगाकर सवारी बैठाते हैं जिससे आए दिन सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इन्हीं सब मामलों को लेकर आज अशोक मंडल के द्वारा ऑटो चालक के साथ विवाद हुई है जिसकी सूचना ऑटो चालक द्वारा दी गई है। अतः मामले की जांच कर जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles