Homeधनबादबरवाअड्डा गोलीबारी कांड : राजकुमार साव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग...

बरवाअड्डा गोलीबारी कांड : राजकुमार साव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों महिला व पुरुष ने बरवाअड्डा थाने का किया घेराव

मिरर मीडिया : अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बरवाअड्डा थाना पहुँच कर न्याय की मांग की। बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत संत निरंकारी चौक के समीप बुधवार की दोपहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार की सुबह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग में गुस्साए ग्रामीणों ने बरवाडा थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

इस दौरान काफी संख्या में पुरुष और महिलाओं द्वारा थाना के समीप जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए।  वहीं टायर जलाकर गुस्साए ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया हालांकि बाद में बरवा अड्डा थाने की पुलिस द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया।

इस दौरान मृतक के बड़े भाई पिता समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे थे वहीं शक के आधार पर पुलिस द्वारा मुकेश महतो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है ग्रामीण उसे छोड़ने की मांग कर रहे थे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी नहीं कर भाई को उठाया गया है केस को दबाने का कार्य किया जा रहा है अगर न्याय नहीं मिला तो मृतक का शव थाना के सामने ही रख कर जलाया जाएगा।

जबकि थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि हर पहलुओं पर जांच की जा रही है मुकेश महतो को पूछताछ के लिए रखा गया है जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई होगी दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर अज्ञात अपराधियों ने कुर्मीडीह निवासी राजकुमार साव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी आनन-फानन में इलाज हेतू उन्हें SNMMCH ले जाया गया था जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी वही उनके साथ नगेंद्र यादव को भी गोली लगी थी जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। पूरे मामले पर पुलिस के ऊपर ग्रामीणों का आक्रोश है जबकि पुलिस का स्पष्ट कहना है कि किसी हाल में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular