October 1, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

IIT ISM सितंबर माह से शुरू कर रहा है एक्जीक्यूटिव MBA का कोर्स : योग्यताधारी आवेदन कर 20 अगस्त को दे सकते हैं लिखित परीक्षा

1 min read

मिरर मीडिया : अगर आप नौकरी या व्यवसाय करते हुए MBA करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ झारखंड और देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT ISM सत्र 2023 -26 में एग्जीक्यूटिव एमबीए  कोर्स की शुरुआत कर रहा है। इस कोर्स में पीएसयू, सरकारी और अर्ध सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थानों में कार्यरत  लोग  एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए नामांकन करवा सकते हैं।

इतना नहीं अगर आप खुद का व्यवसाय करते हैं और आप का सालाना टर्नओवर न्यूनतम दो करोड़ है तो भी आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हैं। बशर्ते कि आपका स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ होना चाहिए। 50 सीटों के साथ शुरू हो रहे हैं इस कोर्स की फीस 3 सालों के लिए ₹506600 रखी गई है।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए आई आई टी आई एस एएम के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक ने कहा कि 2012 में इस कोर्स की शुरुआत की गई थी लेकिन उस वक्त पर्याप्त फैकेल्टी की कमी होने की वजह से इसे बन्द कर लिया गया था लेकिन एक बार फिर से पर्याप्त एवं बेहतर फैकल्टीज के साथ आईआईटी आईएसएम सितंबर माह से एग्जीक्यूटिव एमबीए की कक्षाएं संचालित करेगी।

कक्षाएं शनिवार की शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक एवं रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट इंडस्ट्री एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के द्वारा इस कोर्स को संचालित किया जाएगा। कोर्स में शामिल होने के लिए 20 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी किया जाएगा। 23 अगस्त को इसकी रिजल्ट प्रकाशित होगी और छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू किया जाएगा।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.