HomeधनबादDhanbadफर्जी कागजात पर अवैध कोयले का कारोबार :खनन विभाग ने कच्चा कोयला...

फर्जी कागजात पर अवैध कोयले का कारोबार :
खनन विभाग ने कच्चा कोयला लदा ट्रक किया जब्त : चालक गिरफ्तार

मिरर मीडिया : अवैध कोयले की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार ने गुरूवार को बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जोड़ा पीपर के सामने विद्या निकेतन आवासीय पब्लिक स्कूल के समीप एचपी पेट्रोल पंप के समीप एक कच्चा कोयला लदे ट्रक संख्या BR 06GB 8553 को पकड़ा इस दौरान ट्रक चालक शिवपूजन राय एवम कोयला लदे ट्रक का परिवहन चालान तथा कोयला के व्यापार हेतु कागजात नहीं पर दिखाने पर चालक को हिरासत में लेते हुए कोयला लदे ट्रक सहित थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक चालक शिवपूजन राय द्वार पुछताछ के क्रम में अवैध कोयला कारोबारी मुकेश सिंह का नाम सामने आया है जिसके द्वारा गोधर डिपो से अवैध कोयला लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था तथा गणेश पांडे द्वारा कोयला परिचालन के फर्जी कागजात बनाए गए थे। जिसके बाद अवैध कोयला कारोबारी मुकेश सिंह, चालक से शिवपूजन राय एवं अवैध कोयला परिवहन हेतु कागजात बनाने वाले गणेश पांडे सहित अन्य लोगों पर सरकारी संपत्ति की चोरी एवं राजस्व की क्षति के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लगातार हो रही आवाज को ले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में खनन विभाग द्वारा इस बार कोयला के फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह का भी नाम सामने आया है इसी क्रम में गणेश पांडे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular