नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने हुनर को दें रफ्तार, जल्द लें एडमिशन
1 min read
जमशेदपुर : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत इस वित्तीय वर्ष कौशल प्रशिक्षण के लिए मोबिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में कैंप का आयोजन कर लाभुकों को कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है। कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने संबंधी जानकारी दी जा रही है।लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा नि:शुल्क कराए जा रहे कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है।
डिमना बस्ती, आजाद बस्ती, बालिगुमा, दाईगुट्टू, शंकोसाई, खड़िया बस्ती आदि क्षेत्रों में मोबिलाइजेशन व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कौशल प्रशिक्षण के लिए शहरी गरीब लाभुकों का चयन किया जा रहा है, सरकार के दिए दिशा निर्देश के आलोक में उपयुक्त दस्तावेज की जांच कर लाभुकों का काउंसलिंग करने के बाद नामांकन करवाया जा रहा है।
अब तक 600 से ज्यादा लाभुकों का एडमिशन हो चुका है। नगर निगम के कर्मियों द्वारा काउंसलिंग किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर डिमना रोड मानगो में कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक लाभुकों का नामांकन करवाया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वैसे शहरी गरीब लाभुक जो कौशल प्रशिक्षण करना चाहते हैं, वह कार्यालय मानगो नगर निगम में अपना आवेदन दे सकते हैं। साई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्रशिक्षण केंद्र डिमना रोड में भी आवेदन दे सकते हैं। ब्यूटी वैलनेस और अपैरल सेक्टर कोर्स में कौशल प्रशिक्षण कार्य कराया जाएगा। आज के कैंप मे नगर निगम अंतर्गत संचालित कई स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए उनका भी नामांकन कराया गया। आज के मोबिलाइजेशन कैंप में सीएमएम, सीआरपी प्रतिमा, साईं ब्यूटी हेल्थ केयर के कर्मी उपस्थित थे।