स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज लें और जीते ईनाम, इन थीमों पर मांगे गए आवेदन
1 min read
जमशेदपुर : “स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” 2.0 के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है, इसे लेकर जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत स्वयं सहयता समूह की महिलाओं को जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में इंडिविजुअल, स्टार्टअप कंपनी, इंस्टिट्यूशन, एकेडमिक इंस्टीट्यूशन, एडुकेशनल इंस्टिट्यूशन, टेक्निकल इंस्टिट्यूशन, सिविल सोसायटी सिटीजन और सिटीजन ग्रुप इत्यादि भाग ले सकते है। स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज में स्वच्छ भारत मिशन ऑपरेशंस में कुशल बनाने के लिए सोशल इंक्लूजन, जीरो डंप (SWM), प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपेरेंसी विषयों को शामिल किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से इन विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई।
सेल्युशन्स के मूल्यांकन के लिए निकाय द्वारा गठित समिति के द्वारा परिभाषित मानदंडों के अनुसार मूल्यांकन कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा चयनित सॉल्यूशन्स को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।

स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता से प्राप्त 2 आवेदनों को स्वच्छतम प्लेटफार्म पर डाला जाएगा। फिर राज्य सरकार द्वारा चयनित 3 आवेदनों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 2.5, 1.5 एवं 1 लाख रुपया का पुरस्कार दिया जाएगा। महिलाओं को स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज में भाग लेने से संबंधित सभी नियमों के बारे में जागरुक किया गया।
इन मापदंडों पर होगा आवेदनों का चयन
1.इनोवेशन
2.काम करने की क्षमता में बढ़ावा
3.रिड्यूस रीयूज रीसायकल के सिद्धांतों पर आधारित
4.नयापन
5.लो कॉस्ट
6.लो मेंटेनेंस
7.यूजर फ्रेंडली
8.टाइम एंड एफर्ट सेविंग
9.एंप्लॉयमेंट जेनरेशन
मौके पर जुगसलाई नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार, हित नारायण सिंह, अमृता साक्षी सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, हसीन खान, एनयूएलएम डिपार्टमेंट की पुष्पा तिर्की स्वयं सहायता समूह व स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर चंद्र लता जैन, सुनीता शर्मा, आरती कुमारी, ममता सिंह, चंचल देवी, बुच्ची देवी, संगीता सिंह, सुषमा कुमारी, मौमिता पाल, कुंतला बेहरा, अमरावती देवी व फंखादा नाजिया मौजूद थी।