तोपचांची वन प्रक्षेत्र टीम की कई स्थानों पर छापेमारी : अवैद्ध लकड़ी लदा बाइक जब्त : एक जगह मलेशियन सागवान भी किया गया जब्त

मिरर मीडिया : धनबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इन दिनों जंगलों से अवैध तरीके से लकड़ियां काटकर उन्हीं क्षेत्रों में चलने वाले अवैध सॉ मिलो में गट्ठर का शक्ल दे दिया जाता है और बाद में उन्हें शहरी क्षेत्रों में संचालित फर्नीचर एवं वाहनों के बॉडी बनाने वाले दुकान आदि में खपाया जाता है, इसी गुप्त सूचना के आधार पर तोपचांची वन प्रक्षेत्र की टीम ने देर रात कई स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें अवैद्ध लकड़ी लदे एक जुगाड़ रिक्शा एवं एक बाइक जब्त किया गया है।

एक जगह से मलेशियन सागवान भी जब्त किया गया जहां मिल मालिक को आवश्यक कागजात पेश करने को कहा गया है। जब्त किए गए सभी लकड़ियों को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जिन्हें सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान बरवा अड्डा स्थित राजू एवम दुर्गा बॉडी शॉप में भी जॉच किया गया जहां मलेशियन शॉल पाया गया जिसके बाद उचित कागजात की मांग की गई।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए तोपचांची वन प्रक्षेत्र रेंजर एक के मंजूर ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवैध तरीके से मोटरसाइकिल पर लकड़ी पाए जाने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान 2 को हिरासत में लिया गया है जिसमे एक का नाम मनोज सेन एवम दुसरे का नाम अनिल मोदक है जो कि हरलाडीह गिरिडीह के निवासी हैं और पीरटांड के जंगल से उक्त लकड़ी लेकर आ रहे थे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles