Homeराज्यJamshedpur Newsअवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, भारी मात्रा में शराब...

अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, भारी मात्रा में शराब जब्त, भट्टी को किया ध्वस्त, एक गिरफ्तार

जमशेदपुर : अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस एक्शन मोड में है। इसी क्रम में सरायकेला ज़िला पुलिस को अवैध शराब कारोबारी सापड़ा के उत्तमडीह निवासी शिवा मंडल के अवैध शराब ठिकाने के विरुद्ध कार्रवाई में सफलता मिली है। पुलिस ने शिवा मंडल के अवैध देसी शराब ठिकाने पर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण कार्य के सामानों को जब्त करते हुए धंधे में शामिल व्यक्ति विशंभर सिंह को गिरफ्तार किया है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तमडीह में अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए 800 लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया गया। इस दौरान यहां संचालित शराब भट्टी को भी ध्वस्त किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान यहां से पिकअप वैन, एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त सामानों को ज़ब्त किया है।

छापामारी दल में एसडीपीओ हरविन्दर सिंह, आलोक कुमार दूबे पुलिस केन्द्र सरायकेला खरसावां, प्रकाश कुमार रजक, काड्रा थाना, रितेश कुमार सिंह, जय नारायण शर्मा, मुरारी शंकर व सशस्त्र बल शामिल रहे।

Most Popular